Saturday, May 28, 2016

कविता हेलमेट फैशन

बिना हेलमेट डालने वालों के किस्से आज आपको बताते हैं
हेलमेट बाजू में डाल कर यह नया फैशन बनाते हैं ।
अपनी जान प्यारी सबको फिर क्यों जान के दुश्मन बनते हो ।
बिना हेलमेट बाइक्स चलाने वालों
तुम इतने स्टंट्स क्यों करते हो ।
rc न लाइसेंस न कोई दस्तावेज है ।
कोई बात नहीं साहब पैसों भरी जेब है ।
पुलिस को चलान काटता देख
रास्ते से ही मुड़ जाते हैं ।
और कभी पुलिस को देख हेलमेट डाल मुर्ख बनाते हैं ।
तोड़ के सारे नियम क़ानून ये खुद को रोबिन हुड बताते हैं ।
बिना हलमेट डालने वालों के किस्से आपको सुनाते हैं
बाजु में हेलमेट डाल कर ये नया फैशन बनाते हैं
रचना ; दिव्या कोहली
           राहुल सुन्दन

कविता । हेलमेट बना फैशन

बिना हेलमेट डालने वालों के किस्से आज आपको बताते हैं
हेलमेट बाजू में डाल कर यह नया फैशन बनाते हैं ।
अपनी जान प्यारी सबको फिर क्यों जान के दुश्मन बनते हो ।
बिना हेलमेट बाइक्स चलाने वालों
तुम इतने स्टंट्स क्यों करते हो ।
न rc न लाइसेंस न कोई दस्तावेज है ।
कोई बात नहीं साहब पैसों भरी जेब है ।
पुलिस को चलान काटता देख
रास्ते से ही मुड़ जाते हैं ।
और कभी पुलिस को देख हेलमेट डाल मुर्ख बनाते हैं ।
तोड़ के सारे नियम क़ानून ये खुद को रोबिन हुड बताते हैं ।
बिना हलमेट डालने वालों के किस्से आपको सुनाते हैं
बाजु में हेलमेट डाल कर ये नया फैशन बनाते हैं ।
रचना ; दिव्या कोहली