Tuesday, December 29, 2015

मतदान हमारा अधिकार

एक एक वोट बहुत कीमती होता है । एक ही वोट से कोई बुरा व्यक्ति चुनकर आ सकता है और एक ही वोट से रह जाने के कारण कोई अच्छा व्यक्ति चुनाव में हार सकता है । हमारे अधिकारों में हमें वोट का अधिकार दिया गया है ।लेकिन बहुत से लोग आज भी अपने इस अधिकार का प्रयोग नहीं करते । चुनावों के समय वो घर में कैद होकर बैठ जाते हैं । लेकिन वो यह नही सोचते की उनका एक ही वोट कितना कीमती है । स्कूलों में महाविद्यालयों में मतदान के प्रति जागरूकता लाने में कितने ही अभियान चलाये जा रहे हैं ।लेकिन असर बस नाममात्र । आज हम आप और सबको चाहिए की जो लोग वोट करने नही जाते उन्हें समझाएं और बताएं की उनका वोट कितना कीमती है । जब समाज में सभी व्यक्ति अपने इस अधिकार का प्रयोग करेंगे तो समाज में अच्छे व्यक्ति ऐसे चुनावों में विजयी होकर सामने आएंगे ।
अतः मतदान कोई मजबूरी नही है ।
मत को मत समझो मजबूरी
मतदान है बहुत जरूरी
कीमती हर जन का है वोट
इसमें कभी न लाना खोट ।
दिव्या कोहली
शाहपुर
https://m.facebook.com/divya.kohli.5811

No comments:

Post a Comment