Sunday, November 6, 2016

बच्चों में कम होती सहनशीलता


पिछले दिनों प्रदेश में कुछ ऐसी घटनाएं घटी जिनसे लगता है कि अब बच्चों में सहनशीलता कम होती जा रही है । बीते दिनों उपमंडल सुजानपुर के साथ लगते गाँव सन्नू के दो सगे भाईयों को पिता की डांट सुनकर इतना बुरा लगा कि वे घर छोड़कर ही चले गए । माता पिता का डाँटना कोई गलत बात नहीं है । वह बच्चों को कुछ गलत करने पर ही डाँटते हैं। सिर्फ डांट सुनकर इस प्रकार का कदम उठाना कदापि उचित नहीं है । इससे पता चल रहा है कि आज बच्चों में सहन करने की शक्ति नहीं रही ।

दिव्या कोहली
हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय
शिमला

No comments:

Post a Comment